बॉलीवुड में कुछ ऐसे सितारें हैं जिनकी फैंस न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के कोने-कोने में मौजूद हैं। यही कारण हैं कि सलमान और शाहरुख खान जैसे मशहूर अभिनेताओं की फिल्में भारत से लेकर अन्य देशों में जबरदस्त कमाई करती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने न सिर्फ भारत में ताबड़तोड़ कमाई की बल्कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी बड़ा कलेक्शन करने में कामयाब रहें।
वैसे तो पाकिस्तान में भारत की फिल्में देखना बंद हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में वहां कुछ हिन्दी फिल्मों को रिलीज किया गया जो वहां जबरदस्त हिट रहीं। ये फिल्में बेहतरीन प्रतिक्रियाएं हासिल करने के साथ-साथ लोगों को थियेटर तक खींचने में भी कामयाब रही। शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे बड़े एक्टर्स की फिल्मों को पाकिस्तान में काफी पसंद किया गया और इनकी फिल्मों ने करोड़ों रुपये की कमाई की। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ फिल्मों के बारे में जिन्होंने पाकिस्तान में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए…
संजू (Sanju)
इस लिस्ट के पहले नंबर में शामिल है रणबीर कपूर की संजू जिसने पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया, यह फिल्म दरअसल संजय दत्त की जीवनी पे बनी है और इसके निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं। पाकिस्तान में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 37.60 करोड़ की कमाई की।
सुल्तान (Sultan)
सलमान खान और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म ने पाकिस्तान में 33 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सुल्तान सलमान की सबसे सफल मिल्मों में से एक है और इसे अली अब्बास जाफर ने डायरेक्ट किया था।
धूम 3 (Dhoom 3)
यह फिल्म धूम फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है और इसमें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक चोर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने देश में बिल्कुल अपने नाम की तरह ही खूब धूम मचाई और न केवल भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस में तकरीबन 25 करोड़ की कमाई की थी।
बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)
भारत पाकिस्तान के विषय पर होने के बावजूद भी इस फिल्म ने पाकिस्तानी सिनेमा घरों में खूब प्यार बटोरा और 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह फिल्म सलमान खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है और इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया था।
दिलवाले (Dilwale)
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित दिलवाले एक ऐसी फिल्म थी जिसमें लाखों दिलों पर राज करने वाली शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने 5 साल बाद एक बार फिर नजर आई थी। इस फिल्म को न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी काफी प्यार मिला और शाहरुख और काजोल की ब्लॉकबस्टर जोड़ी पाकिस्तान में दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही और 20 करोड़ रुपये की कमाई की।