बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में रिलीज होती हैं. इनमें से ज्यादातर फिल्मों का बजट करोड़ों रुपये होता है. हालांकि करोड़ों रुपयों में बनने वाली ये फिल्में कई बार बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जाती हैं और आलम यह होता है कि ये फिल्में अपनी लागत का एक हिस्सा भी रिकवर नहीं कर पाती हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में 2023 में रिलीज हुई कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका बजट करोड़ों रुपये था लेकिन कमाई के मामले में ये फिसड्डी साबित हुईं. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये फिल्में..
1. तेजस
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म तेजस का है. सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास असर नहीं दिखा पाई. तेजस के बजट की बात की जाए तो इस फिल्म की कुल लागत 70 रुपये थी, वहीं कमाई के मामले में यह फिल्म अपने बजट का 10 प्रतिशत भी नहीं कमा पाई. क्वीन कंगना के इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 5 करोड़ रुपये की कमाई की.
2. किसी का भाई किसी की जान
बॉलीवुड के भाईजान का केवल नाम ही काफी है किसी भी मूवी को हिट करने के लिए। पर लगता है उनकी किस्मत 2023 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। 125 करोड़ की बजट में बनी सलमान खान की स्टारर फिल्म ” किसी का भाई किसी की जान ” ने बॉक्स ऑफिस में केवल 100 करोड़ की कमाई की पर ये फिल्म फैंस के दिलो में कुछ खास जगह नहीं बना पाई ।
3. थैंक्यू फॉर कमिंग
बिग बॉस 13 फेम शहनाज़ गिल का भी नाम सामिल है इस लिस्ट में। 2023 में उनकी फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म में शहनाज़ के साथ भूमि पेडणेकर, कुशा कपिला , डाली सिंह भी है। पर अफसोस 45 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 7.3 करोड़ की कमाई कर पाई और शहनाज़ के फैंस को काफी निराशा हुई।
4. गणपत
हीरोपंती से साथ आए कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को लोगो ने उस समय बोहोत प्यार दिया था और ये फिल्म हिट भी हुई थी। 9 साल बाद एक बार फिर बड़े परदे पर दिखी इनकी जोड़ी पर इस बार कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। 2023 की दूसरी फ्लॉप फिल्म थी “गणपत”। करीब 200 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म केवल 11 करोड़ की कलेक्शन करके अपना खाता बंद कर दिया।
5. आदिपुरुष
बाहुबली स्टार प्रभास की आदिपुरुष इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई । श्री राम , माता सीता और रावण के अनुचित प्रतिनिधित्व , कभी फिल्म के डायलॉग्स के कारण ये फिल्म काफी ज्यादा कंट्रोवर्सीज में भी रही। अदिपुरुष अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है। 600 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म केवल 250 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई।