चाहे राज और सिमरन हो या राहुल और अंजलि,हर किरदार में जान डालने वाली शाहरुख खान और काजोल की आइकॉनिक जोड़ी ने कमाल की फिल्में दी हैं। काजोल और शाहरुख ने 1993 में फिल्म बाजीगर से एक साथ काम करना शुरू किया और पिछले दो दशकों में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
इसलिए आज हम आपको शाहरुख और काजोल की ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें वे एक साथ दिखे हैं। इन फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और यही कारण है कि ये बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहीं। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में..
- बाजीगर (1993)
- करन अर्जुन (1995)
- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
- कुछ कुछ होता है (1998)
- कभी खुशी कभी गम (2001)
- माई नेम इज खान (2010)
- दिलवाले (2015)
बाजीगर (1993)
शाहरुख और काजोल की इस फिल्म को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में कुल 10 नॉमिनेशन मिले जिसमें से फिल्म ने 4 अवॉर्ड जीते। इस फिल्म के गाने और कहानी दोनों को काफी पसंद किया गया और 1993 में यह चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म ने भारत में 15 करोड़ और वर्ल्डवाइड कुल 32 करोड़ की कमाई की थी।
करन अर्जुन (1995)
राकेश रोशन की इस फिल्म में काजोल और शाहरुख की आइकॉनिक जोड़ी के अलावा सलमान खान, ममता कुलकर्णी, राखी और अमरीश पुरी भी थे। 6 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 43.63 करोड़ का बिजनेस किया था।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे एक ऐसी फिल्म है जिसे आज भी काफी पसंद किया जाता है और इसके क्लाइमेक्स को आज भी कई फिल्मों में दोहराया जाता है। फिल्म अभी भी मुंबई के मराठा मंदिर में चल रही है और यह भारत के इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। 60 मिलियन डॉलर के साथ 1995 में यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
कुछ कुछ होता है (1998)
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने इस फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। इस फिल्म में शाहरुख ने राहुल और काजोल ने अंजलि का किरदार निभाया था। 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 106 करोड़ का बिजनेस किया था।
कभी खुशी कभी गम (2001)
इस फिल्म के बनने तक काजोल और शाहरुख की राहुल और अंजलि की जोड़ी इतनी पॉपुलर हो गई थी कि करण जौहर ने कभी खुशी कभी गम में भी इनका नाम यही रखा। इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये था और इसने 135 करोड़ रुपये की कमाई की।
माई नेम इज खान (2010)
कभी खुशी कभी गम के एक दशक बाद शाहरुख और काजोल ने सिल्वर स्क्रीन पर एक जोड़ी के तौर पर वापसी की और इस फिल्म में एसआरके ने रिजवान और काजोल ने मंदिरा का किरदार निभाया। 85 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 1.93 बिलियन (193 करोड़) की कमाई की।
दिलवाले (2015)
रोहित शेट्टी की इस फिल्म में शाहरुख और काजोल ने मीरा और राज (काली) का किरदार निभाया। उनके अलावा इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनॉन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दिलवाले कुल 165 करोड़ रुपये में बनी थी और इसने वर्ल्डवाइड कुल 372 करोड़ रुपये की कमाई की।
इन फिल्मों के अलावा शाहरुख और काजोल कई फिल्मों में कैमियो रोल्स में साथ दिख चुके हैं जिसमें कल हो ना हो, ओम शांति ओम और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्में शामिल हैं।