20 फिल्मों में विजय बन चुके अमिताभ बच्चन का असली नाम जान आपको भी होगी हैरानी, जानें क्या है बिग बी का असली नाम

mrfilmi.com
3 Min Read
अमिताभ बच्चन ने खुद खुलासा किया था कि पहले उनका नाम क्या था.

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन पिछले पांच दशकों से अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. 200 से ज्यादा फिल्में कर चुके अमिताभ बच्चन के फिल्मों के किरदारों के नाम काफी खास रहे हैं. इसमें से विजय एक नाम ऐसा है जिसे अमिताभ ने 20 से ज्यादा फिल्मों में इस्तेमाल किया है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग नाम से लोगों का दिल जीतने वाले अमिताभ बच्चन का असली नाम क्या है और आखिर उनका नाम क्यों बदला गया।

आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का असली नाम क्या है और उसे क्यों बदला गया। आपको बता दें कि जन्म के समय अमिताभ बच्चन का नाम इंकलाब श्रीवास्तव था. इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि उनका अंतिम नाम ‘बच्चन’ उनके पिता और महान कवि हरिवंश राय बच्चन का काव्य उपनाम था.

किसने बदला अमिताभ बच्चन का नाम?

बिग बी का यह नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रयोग किए गए वाक्य ‘इंकलाब जिंदाबाद ‘ से लिया गया था। कुछ समय के बाद प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन ने इनका नाम ‘अमिताभ’ रख दिया जिसका अर्थ “शाश्वत प्रकाश” है. हालांकि इनका उपनाम श्रीवास्तव और वह कायस्थ जाती से संबंध रखते थे इसके बावजूद इनके पिताजी ने अपने उपनाम को बदल कर बच्चन रख दिया और अब यह उनके परिवार के समस्त परिवार जनों का उपनाम बन गया है.

अमिताभ के नाम से मिलता है उनके छोटे भाई का नाम

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के छोटे भाई का नाम उनके नाम से काफी मिलता है. बिग बी के छोटे भाई का नाम अजिताभ बच्चन है. कहा जाता है की अभिनेता बनने का सपना अमिताभ ने देखा था पर उसे पूरा अजिताभ ने किया। दोनों भाई कोलकाता पढ़ने के लिए गए थे पर अमिताभ को फिल्मों में अभिनय करने का शौक था. उनके इस सपने को पूरा करने के लिए अजिताभ ने प्रोड्यूसर्स को उनकी तस्वीरें भेजनी शुरू कर दीं और फिर कई रिजेक्शन के बाद अंत में अमिताभ की तस्वीर सिलेक्ट हो गई और फिर शूटिंग के लिए वो मुंबई आ गए. वहीं अजिताभ अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कोलकाता में ही रुक गए. कुछ सालों बाद जब अमिताभ बच्चन अपने करियर की ऊंचाई को छू रहे थे तो उनका काम संभालने के लिए अजिताभ को भी मुंबई आना पड़ा. कहा जाता है कुछ समय तक अजिताभ ने अमिताभ का मैनेजर बन के भी काम किया और फिर कुछ सालों बाद लंदन चले गए.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *